माता किशुन देई महिला महाविद्यालय
सम्बद्ध, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी
कालेज के बारे में
ग्रामीण छात्राओं को उच्च शिक्षा प्रदान कर देश का जिम्मेदार नागरिक बनाने के उद्देश्य से माता किशुन देई महिला महाविद्यालय, ग़ाज़ीपुर (उ0प्र0) की स्थापना गयी है।
नकलविहीन और शुचितापूर्ण परीक्षाओं के लिए हम सदैव प्रतिबद्ध रहे हैं। प्राध्यापक अपनी कक्षाओं के प्रति सजग रहे हैं। इस बात का सदैव ख्याल रखा जाता है कि छात्राओं के साथ किसी भी प्रकार का भेद-भाव न हो। परिसर रैगिंग से पूरी तरह मुक्त है। परिसर को साफ-सुथरा और हरा-भरा रखने में प्राचार्य-प्राध्यापकों की प्रेरणा और कर्मचारियों की मुस्तैदी यहाँ देखी जा सकती है। विभिन्न अवसरों पर छात्राओं की सहायता से स्वच्छता और वृक्षारोपण के कार्यक्रम आयोजित कराए जाते रहे हैं। गाँव की छात्राएँ तेजी से आगे बढ़ रही हैं। वे विभिन्न क्षेत्रों में अपना सम्मानजनक स्थान बना रही हैं। गाँव की लड़कियों के आगे बढ़ने में माता किशुन देई महिला महाविद्यालय की बहुत बड़ी भूमिका है। न्यूनतम फीस और अधिकतम सुविधा की नीति ने गाँव की लड़कियों को निर्बाध तरीके से उच्च शिक्षा हासिल करने में सहायता पहुँचाई है। यह गौरव माता किशुन देई महिला महाविद्यालय को हासिल है। माता किशुन देई महिला महाविद्यालय में पुस्तकालय, वाचनालय एवं बुक बैंक की सुविधा उपलब्ध है |
वार्षिकोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रामों का आयोजन एवं प्रेरिकी के माध्यम से छात्र-छात्राओं से सम्पर्क तथा माता किशुन देई महिला महाविद्यालय के विकास के सन्दर्भ में समय-समय पर मूल्यांकन माता किशुन देई महिला महाविद्यालय की मुख्य विशेषताएं हैं | ग्रामीण एवं पिछड़ें क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं के सर्वागीण विकास के लिये यह माता किशुन देई महिला महाविद्यालय संकल्पित एवं प्रतिबद्ध हैं |
प्रवेश नियम
स्नातक प्रवेश सम्बन्धी नियम
किसी कारणवश अन्य अनुमन्य संकाय में प्रवेश चाहने की सम्भावना को देखते हुए प्रार्थी उस अन्य संकाय में भी आवेदन-पत्र भरें, क्योंकि आवेदन-पत्र का स्थानान्तरण एक संकाय से दूसरे संकाय में नहीं होगा ।
किसी कक्षा में प्रवेश लेकर उसकी परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने अथवा परीक्षा छोड़ देने वाले परीक्षार्थी को पुनः उसी कक्षा में अथवा अन्य संकाय की कक्षा में प्रवेश नहीं दिया जायेगा ।
संकाय अथवा विषय बदल कर उसी कक्षा में पुनः प्रवेश नहीं दिया जायेगा जिसकी परीक्षा विद्यार्थी एक बार उत्तीर्ण कर चुका है ।
शासन द्वारा निर्धारित प्रवेश आवेदन नियमों का पालन किया जायेगा।
इस महाविद्यालय में कार्यरत किसी अधिकारी/कर्मचारी के पुत्र/पुत्री, पति/पत्नी तथा सगे भाई-बहन को अनिवार्य न्यूनतम अर्हता के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा ।
प्रवेशार्थी सोच-विचार कर विषयों का चयन करें। प्रवेश के पश्चात विषय परिवर्तन नहीं किया जायेगा ।
बिना कारण बताये प्राचार्य कोई प्रवेश अस्वीकार या निरस्त कर सकते हैं ।
विश्वविद्यालय अधिनियम की धारा 69 के अनुसार किसी भी न्यायालय को प्रवेश सम्बन्धी मामलों में हस्तक्षेप का अधिकार नहीं है ।

COLLEGE COURSES
courses are specialized training programs that prepare individuals for essential roles in healthcare, such as nursing, radiology, laboratory technology, and emergency medical services.
हिन्दी, अंगेजी, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, उर्दू, समाजशास्त्र, गृहविज्ञान, मनोविज्ञान, संगीत, शिक्षाशास्त्र, प्राचीन इतिहास, मध्यकालीन इतिहास, चित्रकला
रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञाान, वनस्पति विज्ञाान, प्राणी विज्ञान,गणित
ADMISSION FORM
As per the guidelines given by the Rajarshi Tandon Open University, Prayagraj